जब अमेरिका में बॉक्सर मुहम्मद अली से मिले गायक मुहम्मद रफ़ी

 

महान गायक मुहम्मद रफ़ी को बॉक्सिंग के मुक़ाबले देखने का बहुत शौक था और मोहम्मद अली उनके पसंदीदा बॉक्सर थे. 1977(79) में जब वह एक शो के सिलसिले में शिकागो गए तो आयोजकों को रफ़ी के इस शौक के बारे में पता चला. उन्होंने रफ़ी और अली की एक मुलाक़ात कराने की कोशिश की लेकिन यह इतना आसान काम भी नहीं था. लेकिन जब अली को बताया गया कि रफ़ी भी गायक के रूप में उतने ही मशहूर हैं जितना कि वह एक बॉक्सर के रूप में हैं, तो अली उनसे मिलने के लिए तैयार हो गए. दोनों की मुलाक़ात हुई और मुहम्मद अली ने बॉक्सिंग पोज़ में मोहम्मद रफ़ी के साथ ये कह कर तस्वीर खिंचवाई :- “We will pose like this. You punch me on the face and I will punch you back.”

teamht http://HeritageTimes.in

Official Desk of Heritage Times Hindi